आजमगढ़ : एसकेडी में स्कालरशिप पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

Youth India Times
By -
0



टैलेण्ट रिवार्ड एक्जाम टीआरई-2025 में प्रतिभाग करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
अर्थ के अभाव में दबी प्रतिभाओं को हमेशा आगे लाने का प्रयास करता रहेगा एसकेडी-विजय बहादुर सिंह, प्रबन्धक
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर में सोमवार को टैलेण्ट रिवार्ड एक्जाम टीआरई-2025 में प्रतिभाग करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम काफी उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। छात्रवृत्ति और मेडल से सम्मानित होकर छात्र फूले नहीं समा रहे थे। इस दौरान कुल 2 लाख 38 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। एसकेडी विद्या मन्दिर द्वारा 23 फरवरी को प्रतिभावान छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान परीक्षा टीआरई-2025 का आयोजन किया गया था। इसमें कक्षा 6 से 9 तक छात्र काफी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सोमवार को उक्त परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए स्कालरशिप का वितरण किया गया। जूनियर वर्ग के कक्षा 6 में दिव्यांश सिंह, कक्षा 7 में हिमाशूं यादव तथा कक्षा 8 में कृष्णकान्त यादव ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए प्रत्येक ने 21 हजार की छात्रवृत्ति हासिल की। द्वितीय स्थान पर कक्षा 6 में रोशनी चैहान, कक्षा 7 में आदित्य चैहान तथा कक्षा 8 आयुशी यादव रही जिन्हें 15 -15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। कक्षा 6 की परिधि सिंह, कक्षा 7 के नैतिक कुमार तथा कक्षा 8 के अश्वनी कुमार ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए 10-10 हजार रुपए प्राप्त किया। इसके अलावां कक्षा 6 से विशेषता सिंह व हमजा शेख, कक्षा 7 से ंअंशू जायसवाल व शिवा गुप्ता तथा कक्षा 8 से अनमोल यादव एवं ऋषभ यादव को 5-5 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 9 की परीक्षा में युवराज सिंह ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए 25 हजार, द्वितीय स्थान के आनन्द यादव ने 20 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त कीर्ति ने 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त की। सांत्वना पुरस्कार के रूप में साक्षी मौर्या और नीतू को 5-5 हजार रुपए प्रदान किया गया।
अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि टीआरई परीक्षा के माध्यम से जो स्कालरशिप वितरित की गयी है वह होनहार छात्रों को काफी प्रोत्साहित करेगी। विद्यालय हमेशा उन प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करता आ रहा है जिनकी प्रतिभा अर्थ के अभाव मे दब रही होती है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती यादव ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में के के सरन, श्रीकान्त सिंह, आनन्द, राजेश, कृष्णमुरारी, आशुतोष,अर्चना आदि लोगों का योगदान काफी अहम रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)