भाभी के प्यार में बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

 




भाभी ने भी हत्या में दिया साथ, पुलिस के चंगुल में फंसे दोनों
कुशीनगर। उप्र के कुशीनगर में एक भाभी अपने देवर से हंसी-मजाक करते-करते इश्‍क लड़ाने लगी। पिछले चार साल से दोनों का ये प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों के बीच नाजायज रिश्‍ते पनपने लगे तो पति को इसकी भनक लग गई। फिर एक वक्‍त ऐसा आया कि रिश्‍तों की हकीकत खुल गई। पति-पत्‍नी और देवर के बीच शर्म का पर्दा हट गया। तब महिला ने खुल्‍लमखुल्‍ला अपने रिश्‍ते को सबके सामने लाने का फैसला कर लिया। उसने पति से तलाक मांगना शुरू कर दिया। पति ने तलाक के लिए इनकार कर दिया तो देवर और भाभी ने मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। बड़े भाई को मौत के घाट उतार छोटे ने रिश्‍तों का कत्‍ल कर डाला। भाभी के साथ मिलकर छोटे भाई ने हैंडपंप के हैंडल से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने शनिवार को अख्तर हत्या कांड का खुलासा करते हुये दोनों आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि गुरूवार की रात्रि करीब 02.00 बजे डायल-112 यूपी पुलिस के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल अमवा निवासी अख्तर 30 वर्ष पुत्र ईश मोहम्मद अपने घर में गंभीर रुप से घायल अवस्था में पड़ा तड़प रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों की मदद से घायल पति को जिला अस्पताल पहुंचायी, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक की मां तबीजन खातून पत्नी ईश मोहम्मद निवासी मधुबनी थाना धनहा बिहार की तहरीर पर मृतक की पत्नी अमनीआरा और छोटे भाई इस्तियाक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया।
टीम ने देर रात मृतक के छोटे भाई और आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। हत्या की घटना में शामिल दोनों अभियुक्त इस्तियाक व मृतक की पत्नी अमनीआरा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल हैण्डपम्प का हैण्डल आदि बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)