बड़ी खबर : पीएम मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

Youth India Times
By -
0




बंद कमरे में चली एक घंटे तक चली मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा, 6 नए चेहरों होंगे शामिल!
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव सहित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से अप्रैल माह में नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के साथ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी मंथन हुआ। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात को सरकार और संगठन में बदलावों पर सहमति बनाने के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो होली के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। वहीं कुछ वर्तमान मंत्रियों को संगठन में भी भेजा जा सकता है, कुछ के विभागों में बदलाव होना तय माना जा रहा है। इस विस्तार में ओबीसी और दलित नेताओं को जगह देकर सपा के पीडीए को भी जवाब देने की कवायद हो सकती है। भाजपा के सांगठनिक चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष को भी चुना जाना है। चर्चा है कि पीएम ने इन सभी मुद्दों पर सीएम की राय जानी और अहम निर्देश दिए। इस मुलाकात के बाद संगठन और सरकार में जल्द बदलाव पर मुहर लग सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)