आजमगढ़। जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्य कर चुके वर्तमान में एडी बेसिक आजमगढ़ मनोज मिश्रा सहित नौ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक की तहरीर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर सिधारी थाने में दर्ज किया गया है। श्रीमती परमा देवी जायसवाल बालिका जूनियर हाईस्कूल सरदहां में पांच फर्जी शिक्षिकाओं के नियुक्ति के मामले में यह करवाई की गई है। मुकदमे में उस समय बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत मनोज कुमार मिश्रा तत्काल पटल सहायक, पटल सहायक डिस्पैच, कार्यालय से बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती परमा देवी जायसवाल बा० जू० हा० सरदहा के प्रबन्धक जयकिशुन लाल गुप्ता, सहायक अध्यापिकाएं नमिता जायसवाल, चन्दा शुक्ला, उर्मिला यादव, बंदना यादव, सुमन यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तहरीर के अनुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जांच में परमा देवी जायवाल स्कूल में नियुक्त पांच शिक्षिका नमिता जायसवाल, चन्दा शुक्ला, उर्मिला यादव, बंदना यादव, सुमन यादव की फर्जी तरीके से नियुक्ति किये जाने, कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन के समय साक्षात्कार आयोजित करने चयन, समिति में प्रधानाध्यापिका सहित सम्बन्धित विभागीय नामित पर्यवेक्षक जनार्दन यादव तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय का चार्ट पर फर्जी हस्ताक्षर बनाए जाने तथा पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार का चयन के लिए पूर्वानुमति विभागीय पर्यवेक्षक नामित करने व अनुमोदन प्रदान करने के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर से छेड़छाड़ करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ज्ञात हो कि एडी बेसिक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्रा के ऊपर अन्य कई अनियमिताओं के आरोप लगे हैं। दर्ज मुकदमे में कई धाराओं में गिरफ्तारी भी हो सकती है। एडी बेसिक सहित नौ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में कहीं न कहीं जनपद में विभिन्न पदों पर तैनाती के दौरान उन पर लग रहे अनियमितता के अन्य आरोपों को बल देते हुये दिखाई दे रहे हैैं। अभी यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सरकार इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।