आजमगढ़ : पीएम की अमृतकाल घोषणा और किसानों की दोगुनी आय!

Youth India Times
By -
0





सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किसानों की समस्याओं और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू न करने पर सरकार को घेरा
कहा खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण तथा डीजल जैसी आवश्यक चीजों की कीमत छू रही आसमान
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता,मुख्य सचेतक,लोक लेखा समिति के सदस्य व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज संसद में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के बजट (2025-26) पर चर्चा के दौरान सरकार के सामने किसानों की समस्याओं और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू न करने पर सरकार को घेरा।
इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वामीनाथन की सिफारिश तथा नेताजी मंशा के अनुरूप किसान की कुल लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जाएगा परन्तु बारह बजट के पेश होने के बाद भी किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। 2016 में प्रधानमंत्री ने घोषणा की जब 2022 में भारत अमृतकाल में प्रवेश करेगा तब किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी परंतु किसानों के उपयोग में आने वाली खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण तथा डीजल जैसी आवश्यक चीजों की कीमत आसमान छू रही हैं। आज किसानों के हालात ऐसे हैं कि यदि खेती के लिये वो कर्ज न लें तो खेती के लिये आवश्यक चीजें भी न जुटा पाएं। स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुसार यदि किसानों की आमदनी बढ़ानी है तो भारत मे तितालिस हजार मंडियों का निर्माण कराना होगा जबकि अभी सिर्फ सात हजार मंडियाँ ही चल रही हैं, जबसे भाजपा सरकार आयी है तब सिर्फ बड़े बड़े व्यापारियों द्वारा बड़ी बड़ी मंडियाँ बना ली हैं,जिससे किसानों का शोषण बढ़ गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)