आजमगढ़ : जिला पंचायत की बैठक में जंजीर पहन पहुंचे सपा नेता

Youth India Times
By -
0





बोले- कहां गया 56 इंच का सीना; अमेरिका के खिलाफ एक्शन की मांग
आजमगढ़। जिला पंचायत की बैठक शुक्रवार को नेहरू हॉल में हुई। इस दौरान सपा दल के एक जिला पंचायत सदस्य जंजीर पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्हें देखकर दंग हो गए। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के नागरिको को मुलजिम की तरह हथकड़ी लगाकर भारत भेज रहा है। उसी के विरोध में हम जंजीर पहनकर आए, हम सरकार की निंदा करते हैं। हरिहरपुर गांव के जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता पप्पू यादव ने कहा कि आजमगढ़ जनपद संदेश देना चाहता है कि जिस प्रकार अमेरिका ने भारत के नागरिकों को हथकड़ियों में जकड़कर इंडिया भेजा वो पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री मोदी शर्म करें..., वे बोलते हैं कि 56 इंच सीना है। इसके बाद भी वह तमाशबीन बने हुए हैं। अमेरिका में जाकर ट्रंप से मिले और मुस्करा रहे थे, वो बड़ा बुरा लगा। देश के नागरिकों को मुलजिम की तरह हथकड़ी लगाकर भेजा गया। इसी के विरोध में हम हथकड़ी पहनकर यहां आए हैं। पीएम मोदी से हमारी से मांग है कि वह इस मामले में कड़ा एक्शन लें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)