निलंबित इन 4 आईएएस अधिकारियों को शासन ने किया बहाल

Youth India Times
By -
0

 






भाजपा विधायक के आरोप पर किए गए थे निलंबित
लखनऊ। यूपी सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने पर निलंबित किए गए आईएएस घनश्याम सिंह समेत चारों अधिकारियों को बहाल कर दिया गया। नवंबर में आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह, पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह, विधेश सिंह और रेनु को निलंबित किया गया था। इन चारों अधिकारियों पर लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल करने का आरोप था।
बताते चलें कि लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए। इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए। इस घूस की रकम को वापस किया जाए।
इस मामले में तत्काल उच्चस्तर से जांच के आदेश दिए गए। नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। जिसके आधार पर इन चारों अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। नियुक्ति विभाग ने अब इन अधिकारियों को बहाल कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)