आजमगढ़ : भाजपा MLC के यहां चोरों का तांडव

Youth India Times
By -
0
सांकेतिक तस्वीर 



पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी
आजमगढ़। जनपद के अहरौला के मक्खापुर गांव निवासी विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के नलकूप का ताला तोड़ कर 24-25 फरवरी की रात अज्ञात चोर उसमें लगा दो विद्युत मोटर उठा ले गए। बुधवार को उनके पुत्र अमित राजभर ने थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
एमएलसी रामसूरत राजभर का उनके गांव से कुछ दूरी पर रसूलपुर अहमद अली गांव में नलकूप है जिससे उनके खेतों की सिंचाई होती है। सोमवार रात में हौसला बुलंद चोर उनके नलकूप के दरवाजे में बंद ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और उसमें लगे दो विद्युत मोटर खोलकर उठा ले गए। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब एमएलसी के पुत्र वहां गए तो घटना की जानकारी हुई। सत्ता पक्ष के नेता के यहां चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति तमाम तरह की चर्चा होने लगी। आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और खेतों में मोटर की तलाश शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब चोरी हुए मोटर का पता नहीं चल सका तो उनके पुत्र अमित राजभर अहरौला थाने पर पहुंचे और अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई और जांच पड़ताल में लग गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)