आजमगढ़ : केबल फाल्ट होने से तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प

Youth India Times
By -
0

 




30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार 12 बजे से नहीं मिल रही आपूर्ति
बोर्ड की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सबसे अधिक प्रभावित
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में केबल फाल्ट के चलते बुधवार 12 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके चलते लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंजीनियरिंग फाल्ट सही करने में असफल रहे। जिले की टीम को फाल्ट सही करने के लिए बुलाया गया है।
सुदनीपुर उपकेंद्र पर तीन फीडर संचालित हैं। जिसमें फूलपुर तहसील, कस्बा और कनेरी फीडर शामिल हैं। बुधवार दोपहर में केबल फाल्ट हो गयी। स्थानीय अभियंता और अवर अभियंता बुधवार से ही फाल्ट सही करने में लगे रहे, लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह जिले की टीम मौके पर पहुँची। जिले की टीम ऊदपुर सहित कई जगहों पर चेकिंग कर फाल्ट का पता लगाने में लगी रही। इंजीनियरों की असफलता से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार दोपहर से बिजली नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या फूलपुर कस्बा के लोगों को हो रही है। विद्युत आपूर्ति ने होने से कस्बा के लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान होना पड़ा है। बिना विद्युत आपूर्ति के जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय लोगों में विभागीय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश देखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्थानीय इंजीनियर सहित उच्चअधिकारी एक फाल्ट तक नहीं ढूढ़वा सके। जिसके चलते उपभोक्ताओं सहित बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता लगातार फोन द्वारा अपडेट जानने की कोशिश करते रहे, पर कोई जवाब नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश दिखा। इस बाबत अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी पहुंच कर देख रहा हूं। उपखण्ड अधिकारी भूप सिह ने बताया रात्रि एक बजे तक चेकिंग की गई, फाल्ट न मिलने पर आज़मगढ़ से टीम बुलाई गई है। फाल्ट ठीक करा जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)