एसकेडी इण्टर काॅलेज एवं एसकेडी विद्या मन्दिर में विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह के साथ किया वृक्षारोपण
आजमगढ़। परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य के पंच परिवर्तन संदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी द्वारा जहानागंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क किया गया। शनिवार को धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कालेज के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा को उद्देश्य केवल नौकरी पाना और पैसा कमाना नहीं है। हम पूर्णता तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हमारे अन्दर देशभक्ति की भावना जागृत होगी। जिस विद्यार्थी की भारत माता के प्रति श्रद्धा होती है वही योग्य नागरिक होता है। छात्र कल के नहीं आज के भविष्य हैं क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसे आज ही करते हुए वह एक सच्चा देशभक्त हो सकता है। एसकेडी इण्टर काॅलेज एवं एसकेडी विद्या मन्दिर में विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह के साथ उन्होनें वृक्षारोपण भी किया। अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान दीनानाथ जी द्वारा जहानागंज बाजार, सेमा, गोड़सर, रोशनपुर, बोहना, धनहुंआ, बबुरा, बडहलगंज आदि गावों के लोगों से संपर्क करते हुए स्थानीय शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक चुनौती आदि के बारे में विधिवत जानकारी हासिल करते हुए लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया। लोगों से मिलते हुए उन्होनें स्वभाषा, स्व भूषा, स्वभोजन, स्वभवन, स्वभजन, स्व भ्रमड़ पर विस्तृत चर्चा किया। स्वदेशी जीवन शैली को अपनाकर ही हमारे परिवार और समाज का भला होने वाला है। अपने अन्दर विभिन्न संस्कृतियों को समाहित करते हुए भी भारतीय संस्कृति का मूल स्वरूप नहीं बदला है। यह ऐसी धारा है जो सतत् प्रवाहित होती रही है। दीनानाथ जी के इस अभियान को सफल बनाने में सत्यप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह, सुनील सिंह, शिवमंगल, रणविजय आदि लोगों को उत्कृष्ट भूमिका रही।