आजमगढ़ : व्यापार मण्डल ने थानाध्यक्ष को दी सम्मान सहित विदाई

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट-शिवशंकर
आजमगढ़। 19 फरवरी 2024 को अतरौलिया थाने का कार्यभार ग्रहण करने वाले थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष के रूप में हो गया। तत्पश्चात बुधवार को थाना परिसर में ही थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह को सम्मान सहित विदाई दी गई, जिसमें व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधुओ ने उन्हें सम्मान में फूल मालाओं से लाद दिया। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू, रमेश सिंह रामू, अखंड प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, सत्येंद्र सिंह सोनू, काली प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु विनायकर उर्फ टीटू,उपाध्यक्ष प्रवीण मद्धेशिया, पत्रकार राजेश सिंह, आशीष निषाद, आकाश मोदनवाल, विनोद राजभर तथा उप निरीक्षक पवन शुक्ला, संतोष कुमार ,राजेंद्र कुमार ,जफर आयुब, रमेश सिंह, विनय यादव, मयंक नारायण सिंह, शाहिद खान, उमेश चंद, अनुराधा यादव, रवि शंकर भारती एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)