आजमगढ़ : मंडल को समस्या मुक्त करना ही मेरा लक्ष्य : एमएलसी

Youth India Times
By -
0



मंडी परिषद् द्वारा कराये गये निर्माण पर एमएलसी रामसूरत राजभर ने खड़ा किया सवाल
आजमगढ़। जनपद के विकास को लेकर विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर ने कृषि स्थायी समिति विधान परिषद् उत्तर प्रदेश की बैठक में मंडी परिषद् द्वारा निर्माण कराये गये गुणवत्ता विहिन सड़कों पर सवाल उठाकर एक बार फिर सुर्खियो में है। इसके बावत जानकारी देते हुए एमएलसी के मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एमएलसी श्री राजभर ने मंडी परिषद् की बैठक में विकास कार्यो पर सवाल खड़ा करते हुए दस विधानसभा सीटों वाले आजमगढ़ को प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला बताया है। इसके बावजूद जनपद में जो मंडी परिषद् द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है उसकी गुणवत्ता निम्न कोटि की है। उन्होंने बताया है निर्माण हुए सड़कों का निर्माण के तत्काल बाद टूट जाना और जर्जर अवस्था में हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
मंडलीय प्रतिनिधि श्री उपाध्याय ने बताया कि उक्त के बावत एमएलसी ने विधान परिषद के सभापति व प्रमुख सचिव को भी मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके है। बैठक में उन्होंने चेतावनी दिया कि जो भी सड़कों का निर्माण कार्य हो उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए ताकि सरकारी धन का अपव्यय एवं आमजनता को परेशान नहीं होनी चाहिए। आजमगढ़ में हुए समस्त सड़क निर्माण कार्यो की जांच करने व निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर एमएलसी श्री राजभर बेहद सख्त रूख किये हुए है।
इसके अलावा मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग समिति की बैठक में सभापति श्रीराम चौहान के साथ प्रमुख सचिव से चर्चा किये वहीं दूसरी बैठक में आजमगढ़ जनपद में पर्यावरण एवं संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाया जाने बात कहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहाकि पूर्व में जितने भी वृक्ष लगाए गए हैं उसकी निगरानी आजमगढ़ में सहीं ढंग से नहीं हो पा रही है, जो ठीक नहीं है। मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने कहा कि आजमगढ़ मंडल को समस्याओं को लेकर एमएलसी रामसूरत राजभर जी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि फरियादियों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे, मंडलीय जनता को किसी भी हालत में मोदी और योगी सरकार में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। खुशहाल आजमगढ़ मंडल ही हमारी प्राथमिकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)