सामान पहुंचाकर वापस लौटते समय हुई घटना
आजमगढ़। कंधरापुर थाना के पास पिकप से आजमगढ़ एजेंसी पर आते समय खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर टाली से पीछे से टक्कर होने से दो युवक घायल हो गये, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनू मौर्या (35) पुत्र स्व बलिराम निवासी गांव लेडुहा थाना तहबरपुर सोमवार की रात लगभग 12 बजे पिकप से सामान उतार कर बस्ती से खलासी नागेन्द्र (28) जीयनपुर के साथ आजमगढ़ सिंगल एजेंसी हर्रा की चुंगी आ रहा था जैसे ही वह कंधरापुर थाना के पास पहुंचा ही था तभी गन्ने से लदी ट्रैक्टर टाली से पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले आई जहां डाक्टर ने सोनू मौर्या को मृत घोषित कर दिया, घायल नागेन्द्र का इलाज चल रहा है। मृतक एक पुत्र, एक पुत्री का पिता था। वह एजेंसी पर पांच साल से ड्राइवर का काम करता था।