आजमगढ़। गैंगस्टर और पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम लेकर एक व्यक्ति को फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के करतालपुर निवासी पंकज सिंह ने तहरीर में बताया है कि तीन फरवरी की रात 10 बजे उसके मोबाइल पर पीयूष राय नामक व्यक्ति की कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही पीयूष ने पंकज से कहा कि तुम बड़े नेता बनते हो। जानते नहीं हो मैं पूर्व सांसद रमाकांत यादव का आदमी हूं। यदि रोड पर दिखाई दिए तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा। पीयूष कोलबाजबहादुर थाना कोतवाली का निवासी बताया जा रहा है। बता दें कि फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके गैंग के 15 सदस्यों को अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। सपा विधायक और उनके गैंग के लोग जेल में निरुद्ध हैं। रमाकांत यादव की हाल ही में जिला कोर्ट आजमगढ़ में पेशी हुई थी। सपा विधायक जहरीली शराब सहित कई मामलों में नामजद है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशि मौली पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। आरोपी प्राइवेट जॉब करता है।