आजमगढ़ : आग की चपेट में आने से राख हुई आधा दर्जन दुकानें

Youth India Times
By -
0



बीती रात हुई घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, 10 लाख का नुकसान
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में अज्ञात कारणों से दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा करीब 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया गया। लाखों का नुकसान होने से दुकानदारों के परिजन बिलखने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में बुधवार गुरुवार की रात करीब 2:00 बजे बहादुर के कपड़े प्रेस करने वाली दुकान, फूलचंद के पान की गुमटी, राजू प्रजापति के मिठाई की दुकान, रामकेश मौर्य के सब्जी की दुकान, राजेंद्र प्रजापति की सब्जी की दुकान, राजेश प्रजापति के मिठाई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वही आग की लपटों में दो गैस सिलेंडर भी आ गए जिससे आग ने और भी भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। लोगों की भीड़ में आग बुझाने का काफी प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था सबसे ज्यादा नुकसान राजेश प्रजापति की मिठाई की दुकान को पहुंची है इनका लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं । गुरुवार को तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के हुए नुकसान का आकलन किया और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । वहीं गुरुवार सुबह 11:00 बजे मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी और लोग आग लगने के कारणों के बारे में तरह-तरह के चर्चा कर रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)