बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने खाया जहर

Youth India Times
By -
0

 




प्रेम प्रसंग के चलते दिया घटना को अंजाम
संभल। जिले के ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में गांव अशरफपुर में बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। बेटी की मौत के बाद घबराए पिता ने भी जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही गंभीर हालत में युवती के पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पिता की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
थाना ऐचोड़ा कंबोह क्षेत्र में गांव अशरफपुर निवासी राजपाल की बेटी अंशु 19 का गांव के ही पड़ोस में रहने वाले बिरादरी के ही एक युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी के पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग के बारे में जब स्वजन को जानकारी हुई तो उन्होंने उसकी पढ़ाई को छुड़वा दिया और समझाने के साथ ही कई बार डांट फटकार भी लगाई थी।
बावजूद इसके युवती और उसके उसके प्रेमी पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ था, जिसके चलते वह नहीं माने। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर को जब राजपाल घर पर आए तो वहां पर बेटी अंशु खाट पर लेटी हुई थी और किसी से फोन पर बात कर रही थी। बेटी को फोन पर बात करते हुए देख जब उसने जानकारी की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे पिता का पारा चढ़ गया और वह गुस्से से तिलमिला गया। इतना ही नहीं, पिता ने गुस्से के चलते घर में ही चारपाई के पास पड़ी लोहे की रॉड से अंशु के सिर पर प्रहार कर दिए। इसी बीच बेटी की चीख पुकार सुनकर घर की छत पर उपले पाथ रही मां मिथिलेश भी चौंक गई और आनन फानन में छत से नीचे उतरकर आई तो आंखे खुली की खुली रह गईं, क्योंकि आंगन में चारपाई पर खून से बेटी अंशु लथपथ पड़ी हुई थी। वहीं, पास में पति भी बदहवास अवस्था में खड़ा था, जिसे देखकर उसकी चीख निकल गई। बाद में जब राजपाल ने बेटी को देखा तो उसकी भी मौत हो चुकी थी। पिटाई के बाद बेटी की मौत से राजपाल घबरा गया और घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और वहां से बाहर की ओर भाग गया। एएसपी संभल श्रीचंद्र ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ग्रामीण ने बेटी की हत्या कर दी, जबकि घटना के बाद ग्रामीण ने खुद जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है, जिसके चलते उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां से गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)