देवरिया। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मोड़ के समीप स्थित एक होटल पर गुरुवार की दोपहर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कुछ जोड़ों के संदिग्ध परिस्थिति में पकड़े जाने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर जमे हुए हैं। सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर रामपुर बुजुर्ग मोड़ के समीप एक होटल है। जिसमें अवैध कार्य होने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। गुरुवार की दोपहर नायब तहसीलदार गोपालजी, सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला, कोतवाल टीजे सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। होटल में छापेमारी होते ही खलबली मच गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग कमरों से कुछ संदिग्ध परिस्थिति में जोड़े पकड़े गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी आईडी की भी जांच की जा रही है। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि चार जोड़े पकड़े गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए जोड़े बालिग हैं। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।