आजमगढ़ : मृतक किशोरी की हुई पहचान

Youth India Times
By -
0




पांच फरवरी को घर से निकली किशोरी सड़क पर अचेत अवस्था में मिली थी
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज मंगलवार को परिजनों ने उसकी पहचान की। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी खुशनुमा (17) पुत्री सरफुद्दीन की मां सबनम ने बताया कि 5 फरवरी बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी। हम लोगों द्वारा खोजबीन की जा रही थी, मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि रविवार की रात लगभग 7 बजे कप्तानगंज बाजार अहिरौला रोड पर अचेत अवस्था में मिली है, पुलिस जिला अस्पताल ले आई जहां इलाज के दौरान रविवार की रात लगभग 8 बजे मौत हो गई। आशंकावश हम लोगों द्वारा जिला अस्पताल जाकर उसकी पहचान की गयी तो वह खुशनुमा निकली। बता दें कि मृतका एक भाई चार बहन में तीसरे नंबर पर थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)