आजमगढ़ : मृत सफाईकर्मी की पत्नी को संगठन ने दिया आर्थिक सहायता

Youth India Times
By -
0



23 जनवरी को ड्यूटी से वापस लौटते समय मार्ग दुर्घटना में हुई थी मौत
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के गुवाई ग्राम पंचायत निवासी बिरेन्द्र प्रजापति पुत्र मगरू ब्लाक क्षेत्र के ग्राम दरियापुर दुबरी ग्राम पंचायत में सफाईं कर्मी के रूप में नियुक्ति थी 23 जनवरी को शाम ड्यूटी समाप्ति के बाद बाइक से अपने घर गुवाई जा रहे थे घर जाते समय वाहन से धक्का लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। मृतक सफाई कर्मी ही परिवार का एकमात्र सहारा था। साथी की मृत्यू पर सफाईं कर्मियों की एक बैठक संघ अध्यक्ष सुबास यादव की अध्यक्षता में पल्थी बाजार के शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जहां आपसी विचार विमर्श के बाद मृत साथी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर सहयोग का निर्णय हुआ। उपस्थित सभी सफाईं कर्मियों ने यथा सम्भव सहयोग कर 22820 रुपया इकठ्ठा कर मृतक की पत्नी शिव कुमारी को सौंप दिया। अध्यक्ष सुबास यादव ने मृतक के परिजन से कहा कि किसी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए सफाई कर्मी संघ परिवार आप के साथ सदैव खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर विजय प्रकाश, शिव पूजन, शिव प्रताप चौहान, इंदु प्रकाश, शम्भूनाथ, विनोद कुमार सहित अन्य सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)