आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के मझउवां गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मायके वालों ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले मृतका ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बावत मृतका के मामा ने बताया कि उसकी भांजी सविता ने सुबह लगभग सात बजे फोन कर अपनी मां और बहन को बताया कि उसकी ससुराल वालों ने उसे मारापीटा है। इसके बाद सरिता के देवर ने फोन कर सूचना दी कि सरिता के सीने में दर्द हो रहा है। उसे महराजगंज ईलाज के लिए लाया गया जहाँ डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मामा ने इस बावत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।