सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, सिंगापुर में ही करते थे निवास
वाराणसी। वाराणसी जिले के दानगंज अजगरा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े पुत्र रोमिल की सिंगापुर में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विधायक के परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद घटना की सूचना विधायक त्रिभुवन राम को मिली। जानकारी होने के बाद आनन- फानन विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ स्थित आवास के लिए रवाना हुए। वहां पत्नी स्नेह लता समेत सभी का रो- रोकर बुरा हार है। इधर, जौनपुर जनपद के चांदेपुर स्थित पैतृक घर पर भी लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने बताया कि त्रिभुवन राम के दो पुत्र रजत और रोमिल थे। रोमिल की मौत की सूचना सिंगापुर से मिली है। बीएससी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही निवास करने लगे, जहां पर स्थानीय रेचल नामक युवती से शादी की थी। घटना को लेकर विधायक परिवार गमगीन है। सुमंत राम ने बताया कि विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर रवाना हुए हैं।