आजमगढ़ : जमानत पर जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने लिया हिरासत में

Youth India Times
By -
0

 




आजमगढ़। जिले के देवरांचल व पूर्वांचल में दहशत के पर्याय रह चुके शिवदास गिरोह के सरगना शिवदास यादव के करीबी रह चुके हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की बुधवार की रात जेल से रिहाई हाई प्रोफाइल ड्रामा में बदल गई। दरअसल रिहाई की जानकारी के बाद जिला कारागार के आसपास लग्जरी वाहनों व लोगो का जमावड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया। इस दौरान भारी मात्रा में मिठाई व 5 लाख रुपये भी पुलिस को मिलने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि जौनपुर जेल में बंद अमरजीत यादव की रिहाई हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद होने वाली है । उसको आजमगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। आजमगढ़जिला कारागार से उसकी रिहाई बुधवार की देर शाम को होनी थी। हिस्ट्रीशीटर की रिहाई को लेकर कई लग्जरी गाड़ियां भी जेल के पास पहुंच गई थी जिसमें कई वाहनों में राजनीतिक दलों के झंडे भी लगे हुए थे। अमरजीत का भाई रणजीत और उसकी मां भी थी। जिसके बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन एसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के दौरान वहां पर जुटी भीड़ को हटा कर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया और सिधारी थाने पर पहुंच गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वही बताई जा रहा है कि वाहन की चेकिंग में पुलिस को 5 लाख नगद भारी मात्रा में मिठाई भी बरामद हुई है। देर रात तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा लेकिन पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)