आज़मगढ़ : कुमार कोचिंग इंस्टिट्यूट में फेयरवेल पार्टी का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0

 




निगाहों में मंजिल की तस्वीर है तो उस लक्ष्य को प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता : अनीता श्रीवास्तव
आज़मगढ़। कुमार कोचिंग इंस्टिट्यूट आजमगढ़ में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के अध्यक्षता रामजन्म चौधरी ने किया । दीप प्रचलन रामजन्म चौधरी ,केपी यादव और अनीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया ।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मां सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात क्षत्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की । इस अवसर संस्था के ब्रांच हेड मान सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । के पी यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में स्टेप मार्किंग होती है इसलिए प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ करके स्टेप वाइज हल करना आवश्यक है और यदि हमारे इरादे मजबूत है तो मंजिल हमसे बहुत दूर नहीं रहेगी । अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आपकी निगाहों में मंजिल की तस्वीर है तो उस लक्ष्य को प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता । बस आपके लक्ष्य पाने की जिद होनी चाहिए और उसी के अनुरूप आपको मेहनत करनी पड़ेगी ।सभा को संबोधित करते हुए रामजन्म चौधरी ने कहा की व्यक्ति की जीवन में दूर दृष्टि ,कड़ी मेहनत, पक्का इरादा और अनुशासन को अपनाया जाए तो सभी चीजों को प्राप्त किया जा सकता है । आज के छात्रों के उंगलियां कलम पर कम और मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा चलाती हैं । इसी भी रोकने की आवश्यकता है । अंकित राज श्रीवास्तव ने कहा कि कुमार 27 साल से लोगों को कम पैसे मैं शिक्षा देने के कार्य कर रही है और छात्रों का वहां क्या-क्या प्रोजेक्ट की आवश्यकता लगेगी आपको उचित गाइडेंस मिलेगा । इस अवसर पर मुकेश विश्वकर्मा, सुनील यादव, सूर्यनिल मिश्रा,अनिता राय अंकित राज श्रीवास्तव ,रश्मि श्रीवास्तव ,केपी यादव, रामजन्म चौधरी ,अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अभिनव यादव ने किया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)