आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0






विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए भावुक कर देने वाला होता है-डीपी मौर्य, प्रबन्धक
आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी की विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने शुरूआत दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की भावभीनी प्रस्तुति दिया। कार्यक्रमों के कड़ी में कक्षा 9वी एवं 12वीं के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के माध्यम से फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी को शानदार बनाया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए भावुक कर देने वाला होता है, लेकिन ये एक ऐसा विदाई समारोह है जिसमें शिक्षकों के मन का सारा दुलार और प्यार बाहर आता है। 12वीं के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आप उस चौराहे पर खड़े हैं, जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं। इस चौराहे पर आपको कई मित्र, सलाहकार तथा सहयोगी भी मिलेंगे जो आपके जीवन को बना भी सकते हैं और आपके जीवन को नर्क भी बना सकते हैं। अत: आप ऐसे मित्रों, सलाहकारों एवं सहयोगियों से सावधान रहकर अपने दृष्टि को अर्जुन की तरह लक्ष्य की ओर केंद्रित रखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य- रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य- एस.एन यादव, कोआॅर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, आरोही मोदनवाल,राहुल तिवारी, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)