बस बैक करते समय हुआ हादसा, परिजनों में छाया मातम
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के विशेखा गांव में बुधवार को दो बजे 5 वर्षीय की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गयी। बच्ची की मौत से परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। फूलपुर के गांव के मोहम्मद जीसान की पुत्री अरफा 5 वर्ष मदरसे के बाहर खड़ी थी । उसी समय एक स्कूल गाड़ी से गाड़ी बैक करते समय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गांव के ही मदरसे में पढ़ रही थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के सुलह समझौता के आधार पर 5 वर्षीय बालिका के शव को परिजनों सौंप दिया। बालिका की मौत से परिजनों में मातम छा गया। बालिका के शव को परिजनों ने सुपुर्दे खाक कर दिया।