कालेज के गेट पर 11वीं के छात्र को मारी गोली

Youth India Times
By -
0



परीक्षा देकर स्कूल के बाहर निकलते ही घटना को दिया अंजाम
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र को गोली मारी गई है। छात्र के गले मे दाहिनी तरफ गोली लगी है। स्थिति गंभीर होने के उसे कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर छात्र आदर्श कुमार सिंह बाहर निकला था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। प्रथमदृष्टया आशनाई का मामला सामने आया है।
बोड़सर गांव निवासी देवेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह (विक्की) श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। वह शुक्रवार को परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला ही था कि पैदल आए दो बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली उसके गर्दन में लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद छात्र कुछ समझ पाते कि तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस व अध्यापक छात्र को सीएचसी बीरीबारी ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर, पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। चर्चा है कि घटना में शामिल एक युवक क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)