आजमगढ़ : एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी

Youth India Times
By -
0
पुलिस के साथ डाग स्क्वायड की टीम ने किया मौके की जांच
आजमगढ़। ठंड की दस्तक के साथ आम तौर चोरी की घटनाओंं में बढ़ोत्तरी हो जाती है। चोरी की घटना के बाद पीड़ित पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते हैं लेकिन जब एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के घर में ही चोरी हो जाये तो किस पर आरोप किस पर प्रत्यारोप। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर मोहल्ले की है। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल की लेकिन कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके।
जानकारी मुताबिक फतेहपुर जनपद निवासी गगन जोशी की पत्नी अंशु गुप्ता आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हैं। वह शहर कोतवाली के रैदोपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार के मकान मेंं कमरा किराए पर लिया था। 15 दिन पूर्व ही वह सिधारी से यहां शिफ्ट हुई थीं। अंशु गुप्ता तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने पति गगन के साथ नौ दिसंबर को प्रयागराज में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां गईं थीं। शुक्रवार की दोपहर वह अपने पति के साथ घर पहुंची। घर के मुख्य द्वार पर लगे चैनल गेट का ताला खोला और अंदर गईं तो कमरे की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी में रखे करीब ढाई लाख के जेवरात, जरूरी अभिलेख और ब्लैंकेट चोरी हो गए थे। अंशु ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गई। टीम ने घर का कोना-कोना चेक किया। पुलिस घटना को देख दंग रही कि चोर घर का ताला तोड़े बिना घर में घुसे और घर को साफ कर चले गए। टीम को जांच-पड़ताल में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)