भूमि विवाद में सगे भाइयों में खूनी संघर्ष

Youth India Times
By -
0
चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाई की हत्या, भाभी की पेट की आंत बाहर निकली
गाजीपुर। गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के भीमापार स्थित हुसैनपुर गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में मारपीट और चाकूबाजी हुई। जिसमें एक भाई की मौत हो गई और उसकी पत्नी भी चाकू लगने से बुरी तरह घायल हो गई। उसके पेट की आंत बाहर निकल गई है, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है। हालत नाजुक बताई जा रही है। विवाद पम्पिंग सेट को चालू करने को लेकर हुआ था। गांव निवासी 52 वर्षीय राजबली यादव का जमीन को लेकर अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से काफी समय से विवाद चला आ रहा था, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को दुश्मन समझते थे। जमीन के विवाद को लेकर पूर्व में एक बार सुलह भी हो चुका है। मंगलवार की सुबह 8 बजे राजबली खेत में पानी डालने के लिए पम्पिंग सेट चालू करने जा रहा था, तभी अचानक कैलाश आया और राजबली से उलझने लगा। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। जिसके बाद बीच बचाव करने के लिए राजबली की पत्नी 42 वर्षीय चंद्रकला देवी पहुंची। उसी समय कैलाश ने धारदार चाकू निकाला और राजबली के पेट, फेफड़े व पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पति को बचाने आई चंद्रकला के पेट में भी ताबड़तोड़ वार किया।
कैलाश इतनी नृशंसता से हमला कर रहा था, जिससे चंद्रकला के पेट की आंतें बाहर आ गईं। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दोनों घायलों को किसी तरह सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजबली को मृत घोषित कर दिया, वहीं चंद्रकला को किसी उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
इधर, राजबली की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीन भाइयों में बीच का मृतक एलआईसी एजेंट का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे दो पुत्र पीयूष (17) व आयुष (15) को छोड़ गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)