दोनों युवकों के घर से चोरी के आभूषण किए बरामद
आजमगढ़। निजामाबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के घूरीपुर और मुस्लिमपट्टी से शनिवार की रात एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस टीम दो युवकों को उठाकर ले गई। टीम ने दोनों युवकों के घर से चोरी के आभूषण बरामद किए।निजामाबाद थाना क्षेत्र के घूरीपुर गांव निवासी एक युवक के घर एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस ने रात में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सुल्तानपुर में हुई चोरी के सामान बरामद किए। वहीं मुस्लिमपट्टी गांव में एक युवक के घर छापेमारी कर सुल्तानपुर जिले के एक क्षेत्र में हुई चोरी के कुछ माल बरामद किए। इसके बाद टीम दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चली गई। इसकों लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। पुलिस की इस कार्रवाई से घूरीपुर और मुस्लिमपट्टी गांव में भय का माहौल रहा। निजामाबाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाहर की पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर चोरी के समान और सोना बरामद किया गया है। पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी नहीं है।