विवाद कर रहे लोगों को समझने पर एक पक्ष द्वारा की गई अभद्रता
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में बाइक और साइकिल की टक्कर में मंगलवार की देर रात चार लोग घायल हो गए। जहां दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने दोनों पक्षों को समझानेे का प्रयास किया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने सिपाही से मारपीट की। उसकी वर्दी को फाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ली है।
अतरौलिया क्षेत्र के शेरवां निवासी ओम प्रकाश, सुशील निषाद व सनी निषाद मंगलवार की देर रात साइकिल से निमंत्रण करके घर वापस आ रहे थे। जहां बूढ़नपुर के पास सरैया केवट बस्ती के पास बाइक से आ रहे पौहारी सरैयां निवासी अशरफ से टक्कर हो गई। जिसमें चारों चोटिल हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर अशरफ के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बोलेरो से घर लेकर जाने लगे। इसी बीच चौकी से सिपाही कलाम भी पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे। आरोप हैं कि ओम प्रकाश के पक्ष के लोगों ने सिपाही को पीटते हुए उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ओम प्रकाश व अजीत को हिरासत में लिया है।