पूछताछ के लिए गई पुलिस के साथ प्रधान तथा समर्थकों का हाथापाई करने का वीडियो हुआ वायरल
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक प्रधान पर छेड़खानी का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामले में जब पुलिस आरोपी को थाने लाने गई तो उक्त प्रधान द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई शुरू की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में देर रात गांव के प्रधान कमल सिंह पुत्र सुभाष सिंह और उनके यह अन्य सहयोगी पर गांव की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया। महिला की शिकायत के बाद दो सिपाही अजीत विश्वकर्मा और रमेश मौके पर गए। वह जब प्रधान और दूसरे आरोपी को थाने लाने लगे तो प्रधान ने सिपाहियों के साथ गाली गलौज और हाथापाई कर दी। जब क्षेत्र में प्रधान को थाने पर लाने की जानकारी लोगों को हुई तो गांव के लोग और बड़ी संख्या में प्रधान थाने पर पहुंचकर विरोध जताने लगे। प्रधान पर छेड़खानी का आरोप लगने की घटना के बाद गांव में तरह-तरह चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। इस बावत थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंतलाल से बताया कि छेड़खानी का आरोप निराधार है, प्रधान ने शराब पी रखी थी, पुलिस के साथ हाथापाई जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।