आजमगढ़ : 80 लाख के धोखाधड़ी का मामला आया सामने

Youth India Times
By -
0

  

कोतवाली पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने 80 लाख के धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए 34 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई रागिनी कपूर पत्नी सोनू सिंह कपूर निवासी दलसिंगार (कटरा), थाना कोतवाली की तहरीर पर की है। रागिनी कपूर ने पूर्व में कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में बताया कि वह सन 2011 से महिलाओं का समूह एकत्र करके संस्था चलाती थी। समूह के नाम से ऋण दिलाने के लिए अश्वनी कुमार उर्फ मनोहर मौर्य पुत्र दयाशकर साकिन जाफरपुर मुण्डा थाना सिधारी (स्पेशियल कम्पनी मैनेजर जाफरपुर मुण्डा) सहित 34 लोगों ने अलग-अलग तिथियों पर प्रार्थिनी व समूह की महिलाओं से मुलाकात किये और भरोसा दिलाते हुए कहे कि तुम्हारे और समूह की महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपया ऋण बैंक के मैनेजर से मिलकर स्वीकृत करा देंगे। प्रार्थिनी व समूह की महिलाएं उपरोक्त लोगों के झांसे में आ गयी। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए प्रार्थिनी व अन्य समूह की महिलाओं से करीब 8000000/- (अस्सी लाख रुपये) धोखाधड़ी करके प्राप्त करते हुए कई करोड़ों रुपये का आजमगढ़ जिले के अलग-अलग बैंकों से समूह की अलग-अलग महिलाओं के नाम से ऋण स्वीकृत कराकर रुपया हड़प लिये। उपरोक्त लोगों ने मेरा व समूह की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाते समय ही बैंक प्रबन्धक के साथ मिलकर साजिश के तहत चेक बुक जारी करवाते समय चेकबुक पर हस्ताक्षर करवा लिया था और उसी हस्ताक्षर युक्त के सहारे स्वीकृत हुये ऋण को अपने सम्बन्धित फर्म व दुकानदारों के नाम से रुपया भेज कर उनसे नगद रुपया प्राप्त कर लेते थे। इतना ही नहीं मुझे और समूह की महिलाओं को लगातार बैंक में बुलाते थे और कहते थे कि जल्दी ही ऋण पास हो जायेगा, जबकि ऋण पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका होता था। इस तरह मेरे व समूह की महिलाओं का करोड़ों रुपये धोखाधडी जालसाजी कर हड़प लिये। इस बाबत जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तब हम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने रागिनी कपूर की तहरीर पर 34 अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)