आजमगढ़। समाजिक संगठन सत्यमेव जयते के तत्वाधान में 1 अक्टूबर को जिला मंडलीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन संगठन के संयोजक दीपक पाठक मंत्री छात्रसंघ के नेतृत्व में हुआ। मंत्री छात्रसंघ ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की धारणा व अंधविश्वास व्याप्त है इसलिए हमें युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है ताकि वह समाज में आवश्यकता अनुसार इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदान करें। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त बनते हैं जो शारीरिक बीमारी बीपी की समस्या को थोड़ा कम करता है। आज इस रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है निश्चित रूप से यह एक सराहनीय कार्य है, जिसे हमारा संगठन भूरी भूरी प्रशंसा करता है। रक्तदान शिविर में लगभग दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर पुनीत कार्य किया। इस मौके पर संगठन के मार्गदर्शक सत्यम गुरु, आशुतोष, आकाश, चन्द्र प्रकाश, सूर्यांश, अनुराग, हरि प्रकाश, पुस्पेंद्र, सत्य प्रकाश, प्रशान्त, अमन, मनीष, कन्हैया, अंकित, उपेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: सामाजिक संगठन द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
By -
Tuesday, October 01, 2024
0
Tags: