लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के दौरान प्रमुख बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ एंटी रोमिया स्क्वायड तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मातहतों से कहा कि धनतेरस, दीपावली आदि पर सर्राफा तथा अन्य बाजारों में भीड़भाड़ होती है। लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन फुट पेट्रोलिंग की जाए। पूर्व में घटित घटनाओं के दृष्टिगत हॉटस्पाट चिन्हित कर गश्त कराई जाए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर विवाद को हल कराएं। जिलों में रिजर्व पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर क्यूआरटी के रूप में रखा जाए। विस्फोटक पदार्थ, पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धारकों की सूची थानावार अपडेट कर ली जाए। विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों की आकस्मिक चेकिंग एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में एक्सेस कंट्रोल की व्यवस्था की जाए। सभी धर्मशालाओं, होटलों, ढाबों, सराय आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थानों की चेकिंग की जाए। सरयू नदी में पेट्रोलिंग के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) तैयार की जाए। दीपोत्सव के दौरान अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों के भ्रमण स्थल एवं समस्त कार्यक्रम स्थल की चेकिंग एएस चेक टीम एवं बीडीडीएस टीम द्वारा करा ली जाए। महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा मानक के अनुसार सुनिश्चित की जाए।
दिवाली को लेकर डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
By -
Monday, October 28, 2024
0
लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के दौरान प्रमुख बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ एंटी रोमिया स्क्वायड तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मातहतों से कहा कि धनतेरस, दीपावली आदि पर सर्राफा तथा अन्य बाजारों में भीड़भाड़ होती है। लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन फुट पेट्रोलिंग की जाए। पूर्व में घटित घटनाओं के दृष्टिगत हॉटस्पाट चिन्हित कर गश्त कराई जाए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर विवाद को हल कराएं। जिलों में रिजर्व पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर क्यूआरटी के रूप में रखा जाए। विस्फोटक पदार्थ, पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धारकों की सूची थानावार अपडेट कर ली जाए। विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों की आकस्मिक चेकिंग एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में एक्सेस कंट्रोल की व्यवस्था की जाए। सभी धर्मशालाओं, होटलों, ढाबों, सराय आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थानों की चेकिंग की जाए। सरयू नदी में पेट्रोलिंग के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) तैयार की जाए। दीपोत्सव के दौरान अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों के भ्रमण स्थल एवं समस्त कार्यक्रम स्थल की चेकिंग एएस चेक टीम एवं बीडीडीएस टीम द्वारा करा ली जाए। महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा मानक के अनुसार सुनिश्चित की जाए।
Tags: