आजमगढ़ : सामान खरीदने के बाद भेंजे बिल, पायें इनाम

Youth India Times
By -
0
विभाग का अनूठा प्रयास, संयुक्त आयुक्त ने जारी किया नम्बर
आजमगढ़। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, श्रीराम सरोज ने बताया है कि दीपावली पर्व पर 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के अन्दर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स , रेडिमेड, ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, पान मसाला, गुटखा, बर्तन एवं अन्य गिफ्ट हैम्पर खरीदने के दौरान कर चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग की ओर से अनूठा प्रयास किया जा रहा है। ग्राहकों को खरीददारी के समय पहली बार इनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत खरीददारी करने के बाद ग्राहकों को जी0एस0टी0एन0 अंकित बिल लेना होगा। इसके बाद विभाग से जारी मोबाइल नम्बर- 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833, 7235002834 में से किसी एक नम्बर पर उक्त बिलों को भेजना होगा। ग्राहकों का चयन लाटरी से होगा। बिल पर खरीददार अपना मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। उपरोक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)