आजमगढ़ : जमीनी विवाद में कैंची गोदकर युवक की हत्या

Youth India Times
By -
0
विवादित भूमि में सफाई को लेकर बढ़ा विवाद, चार अन्य घायल
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाने क्षेत्र के चौबाना बस्ती में विवादित भूमि में सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें विपक्षियों ने कैंची से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वहीं इस घटना में भाई को बचाने गई बहन समेत परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती निवासी दीपू चौधरी (32) पुत्र फकीर चौधरी घर पर ही रहते थे। उनका पड़ोसी में रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 20 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है। शनिवार की शाम विपक्षी द्वारा उस भूमि की सफाई कराई जाने लगी। जिसका दीपू चौधरी व उसके परिवार के लोग विरोध शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इस बीच विपक्षी ने कैंची को दीपू चौधरी के पेट, सीने और सिर में घोंप दिया। जिससे दीपू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे बचाने गई उसकी बहन शीला चौधरी (20), छोटेलाल चौधरी उर्फ छोटई (45), अंशु चौधरी (21) व विकास चौधरी (18) भी घायल हो गए। हालांकि अंशु, छोटई व विकास को गंभीर चोट नहीं लगी है। वहीं बहन शीला को मामूली चोटें आईं हैं। परिवार के अन्य सदस्य दीपू चौधरी को लेकर जयरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन उसे मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले आए जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उधर हत्या की सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंच गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि भूमि को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। उसी विवादित भूमि में सफाई करने को लेकर मारपीट हुई। जिसमें एक युवक द्वारा कैंची से हमला कर दिया गया है। जिसमें दीपू चौधरी की मौत हो गई। घटना में प्रयुक्त कैंची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)