कोर्ट ने इस मामले को लेकर की कार्रवाई
आजमगढ़। न्यायिक कार्य में बाधा डालने पर अदालत ने कटघरे में मौजूद एक शख्स को न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 11 सुनील कुमार सिंह बुधवार को एक मुकदमे में परिवादी का बयान दर्ज कर रहे थे। जब अदालत ने परिवादी से कुछ सवाल किया उसी समय एक अन्य मामले में अदालत के कटघरे में मौजूद राजीव तलवार उर्फ पिंकू परिवादी की तरफ से जवाब देने लगा। जब राजीव तलवार को मना किया गया कि वह शांत रहे उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। तब राजीव तलवार जोर-जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौज करने लगा और अदालत की कार्रवाई में बाधा डाली। अदालत में राजीव तलवार के इस कृत्य को न्यायालय की अवमानना मानते हुए उसे तुरंत जेल भेजने का आदेश देते हुए पत्रावली को जिला जज के माध्यम से इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने का निर्देश दिया।