भाई ने पति सहित पांच लोगों पर दर्ज कराया दहेज के लिए हत्या करने का मुकदमा
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर गांव में पूर्व प्रधान की पुत्रवधू का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। मृतका के भाई ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। अर्चना उम्र 26 वर्ष पुत्री राम जन्म निवासी करसिया थाना जहानगंज का विवाह 28 मई 2023 को सन्नी पुत्र सुभाष निवासी नरईपुर के साथ हुआ। रविवार की सुबह 8:30 बजे अर्चना का अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे छत से लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर मायका पक्ष से दर्जनों की संख्या में घर पर पहुंच गए।11 बजे सूचना पर पहुंचे लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर कमरे का नमूना एकत्रित किया। जीयनपुर कोतवाली पर भाई शैलेंद्र ने तहरीर देकर अपनी बहन अर्चना को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और दहेज में एक लाख रुपए व बाइक की मांग को लेकर दहेज हत्या का आरोप पति सन्नी,ससुर पूर्व प्रधान सुभाष, सास अनुराधा, देवर मनी और ननद सुधा पर लगाया। जीयनपुर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।