सफेद धातु के चार किलो आभूषण, असलहा व कारतूस बरामद
जौनपुर। सुलतानपुर में बीते 28 अगस्त को सरार्फा व्यवसायी के यहां हुई डकैती की घटना में में वांछित एक लाख के इनामिया आरोपी सिंगरामऊ निवासी अजय उर्फ डीएम को सुलताानपुर पुलिस ने शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी अजय के ऊपर एक लाख का इनाम है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय के पास से सफेद धातु के चार किलो आभूषण, एक असलहा 315 बोर व एक असलहा 12 बोर व जिंदा व खोखा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ है। अजय उर्फ डीएम ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, 3700 रुपये नकद भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार लूटपाट की घटना में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि इसी मामले में पुलिस ने बीते पांच सितंबर की भोर में बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था। जिसके बाद से इस मामले ने राजनीतिक तुल पकड़ा था।