पूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके 2 बेटों पर मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0
भाजपा नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष के शिकायती पत्र पर पुलिस ने की कार्रवाई, लगाए यह आरोप
जौनपुर। जौनपुर जिले के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव व उनके दो पुत्रों के विरुद्ध जिले के शाहगंज कोतवाली में शुक्रवार की शाम को रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहगंज के निवासी वरष्ठि भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के प्रार्थना पत्र पर हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके दो पुत्रों दिनेश कांत व रविकांत के विरुद्ध शाहगंज कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश जायसवाल ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पूर्व सांसद और उनके दो पुत्र दिनेशकांत व रविकांत ने भी मुझसे और मेरे भाई प्रदीप कुमार जायसवाल से कई बार रंगदारी मांगने की बात की है। इस आधार पर पूर्व सांसद और उनके दो पुत्रों के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने पूर्व सांसद व उनके पुत्रों से अपनी जान का खतरा बताया है इस संबंध में भी गहराई से जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)