आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
ड्यूटी पर जाते समय थाने से दो किमी पहले हुआ हादसा
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के लौदह इमादपुर निवासी हेलमेट लगाए 45 वर्षीय रामबदन यादव पुत्र रामअधार यादव अपने वाइक से मेंहनगर थाने के सीओ सर्किल लालगंज डाक लेकर जाना था कि थाने से 2 किमी0 पहले ही मेंहनगर वाया विन्द्राबाजार मार्ग पर स्थित नवजीवन अस्पताल के सामने विन्द्राबाजार से मेंहनगर की तरफ जा रहा ट्रक के पीछे होमगार्ड जवान ने जैसे ही ट्रक को वोवर टेक कर अपनी वाइक निकालना चाहा कि मेंहनगर से विन्द्राबाजार की तरफ आॅटो रिक्शा जा रहा था ,कि ट्रक ने बाइक में धक्का मारा जिससे अनियंत्रित होकर वाइक सवार जवान गिर गया ट्रक के पिछले हिस्से का टायर शरीर के बीचोबीच रौदते हुए आगे बढ़ गया , नवजीवन अस्पताल के पास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया इसी रूट पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर रूटीन के दौरान महिला दरोगा रानी साहू चेकिंग कर रही थी ,लोगों ने महिला दरोगा को घटना क्रम से अवगत कराया तो तत्काल मौके पर जाकर चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले ली ,सूचना पर थाना प्रभारी अनुराग कुमार घटना स्थल पर पहुँचे शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पास तीन पुत्र तीन पुत्रियां हैं, जिसमे एक पुत्री की शादी कर चुका था, अन्य नाबालिग हैं, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)