फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक व बीजेपी नेता अमित शर्मा ने शनिवार रात कोतवाल पर बदसलूकी का वीडियो बयान जारी करने के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे नर्सिंग होम कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया है। संचालक अमित शर्मा पर एक महिला ने पत्नी होने का दावा कर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर कई दिन से उथल पुथल चल रही थी। संचालक ने दो मिनट 27 सेकेंड के दिए वीडियो बयान में बताया कि वह एक मामले को लेकर कोतवाली गए। कोतवाल तारकेश्वर राय ने उनके साथी गाली गलौज व अभद्रता की। इससे आहत होकर जान देने जा रहा है। करीब रात 11 बजे नर्सिंग होम में संचालक फंदे से लटक गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में कई नर्सिंग होम के संचालक पहुंचे। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि अमित शर्मा जबरन मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा नहीं कर सकते।
कोतवाल पर बदसलूकी का आरोप लगाकर भाजपा नेता फंदे से लटका
By -
Sunday, September 22, 2024
0
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपीर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक व बीजेपी नेता अमित शर्मा ने शनिवार रात कोतवाल पर बदसलूकी का वीडियो बयान जारी करने के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे नर्सिंग होम कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया है। संचालक अमित शर्मा पर एक महिला ने पत्नी होने का दावा कर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर कई दिन से उथल पुथल चल रही थी। संचालक ने दो मिनट 27 सेकेंड के दिए वीडियो बयान में बताया कि वह एक मामले को लेकर कोतवाली गए। कोतवाल तारकेश्वर राय ने उनके साथी गाली गलौज व अभद्रता की। इससे आहत होकर जान देने जा रहा है। करीब रात 11 बजे नर्सिंग होम में संचालक फंदे से लटक गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में कई नर्सिंग होम के संचालक पहुंचे। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि अमित शर्मा जबरन मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा नहीं कर सकते।
Tags: