वरिष्ठ अधिकारियों सहित मौके पर कई थानों को पुलिस तैनात
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में अतरौलिया बाजार निवासी तेरस सोनकर उम्र लगभग 55 वर्ष, प्रकाश चौरसिया उम्र लगभग 45 वर्ष अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया बाजार निवासी दाऊद जिससे तेरस सोनकर की पुरानी रंजिश चलती है, उनको देखकर अपने चार पहिया वाहन से दोनों लोगों को धक्का मार दिया, धक्का लगने से दोनों लोग गिर पड़े तो दाउद ने कार बैक करके फिर ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया। गंभीर अवस्था में दोनों लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां से जिला के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर अतरौलिया बाजार के आक्रोशित हो उठे और दाऊद के घर पर चढ़कर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ किरण पाल सिंह समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दाऊद का पुराना आपराधिक इतिहास है। उसके ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।