36 जिलों में बिजली गिरने के आसार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक मानसून वापसी की तिथि मानी जाती है. परंतु इस बार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते आज से चार-पांच दिन तक माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बनी हुई है. इस बार मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह को भी पूरी तरह भिगोने को तैयार है.72 घंटे से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय न होने की वजह और तेज धूप निकलने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई है. अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ा है. आज से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने व कई इलाकों में हल्की बारिश होने से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, इटावा, कन्नौज, हरदोई, सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, आगरा जिलों में बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहा, कहीं भी बारिश नहीं हुई.