क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर रमाकांत मिश्र ने ज्ञापन सौंप मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कारवाई की किया मांग
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के जमुआ जोलहा गांव में एक भूमि के लिए हाल ही में भूमि अध्याप्ति कार्यालय द्वारा एक करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जबकि वह भूमि एनएच में नहीं गई थी। यह मामला तूल पकड़ चुका है। क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर रमाकांत मिश्र ने सोमवार को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन सौंपा। सगड़ी तहसील के जमुआ जोलहा गांव में गाटा संख्या 92 है। इससे एनएच 233 जा रहा था। लेकिन, गजट में भूलवश गाटा संख्या-92 के स्थान पर गाटा संख्या-76 दर्ज हो गया, जिस पर भूमि के मालिक द्वारा 2015 में आपत्ति प्रस्तुत की गई। उस आपत्ति को संज्ञान में लेकर इस गलती को दुरुस्त किया गया और खातेदारों को एनएच द्वारा गाटा संख्या 92 का भुगतान भी किया गया। लेकिन उसी गलती का फायदा उठाते हुए गाटा संख्या 76 के खातेदार को कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से एक करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। जबकि गाटा संख्या 76 से कोई रकबा एनएच में नहीं जा रहा था। भाजपा नेता ने राज्यपाल से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।