आजमगढ़। रानी की सराय स्थित पब्लिक स्कूल, स्कूल में उच्च शिक्षा और करियर मार्गदर्शन दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनेक अतिथियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने leducationalize के सहयोग द्वारा किया, जो एक MSME प्रमाणित, सत्यापित और पंजीकृत संगठन है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान, अबुसाद अहमद खान साहब एवम विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आए हुए अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर की गई। इस आयोजन का उद्देश्य कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को करियर की नई संभावनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही करियर मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर का चुनाव बहुत सावधानी से अपनी रुचि के अनुसार करना चाहिए और उसमें अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए। प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने अपने संबोधन में छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को करियर विकल्पों, व्यावसायिक कौशल, उभरती हुई तकनीकों, आत्म-जागरूकता, व्यक्तिगत विकास, नेटवर्किंग और इंटरव्यू की तैयारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता में डॉ. अविषेक राज, सहायक प्रोफेसर, ICFAI यूनिवर्सिटी, देहरादून, मयंक शर्मा, मैनेजर एडमिशन्स, मोडी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़, राजस्थान, प्रतीक जैन, हेड ऑफ एडमिशन्स, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस, इंदौर, सुमन आचार्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, कमल गोयल, मार्केटिंग मैनेजर, पिंपरी चिंचवड यूनिवर्सिटी, पुणे रहे। यह आयोजन आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां छात्रों ने अपने करियर के लिए सही दिशा प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए संभावनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रूना खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में उच्च शिक्षा और करियर मार्गदर्शन दिवस का हुआ आयोजन
By -
Monday, August 12, 2024
0
आजमगढ़। रानी की सराय स्थित पब्लिक स्कूल, स्कूल में उच्च शिक्षा और करियर मार्गदर्शन दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनेक अतिथियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने leducationalize के सहयोग द्वारा किया, जो एक MSME प्रमाणित, सत्यापित और पंजीकृत संगठन है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान, अबुसाद अहमद खान साहब एवम विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आए हुए अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर की गई। इस आयोजन का उद्देश्य कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को करियर की नई संभावनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही करियर मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर का चुनाव बहुत सावधानी से अपनी रुचि के अनुसार करना चाहिए और उसमें अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए। प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने अपने संबोधन में छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को करियर विकल्पों, व्यावसायिक कौशल, उभरती हुई तकनीकों, आत्म-जागरूकता, व्यक्तिगत विकास, नेटवर्किंग और इंटरव्यू की तैयारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता में डॉ. अविषेक राज, सहायक प्रोफेसर, ICFAI यूनिवर्सिटी, देहरादून, मयंक शर्मा, मैनेजर एडमिशन्स, मोडी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़, राजस्थान, प्रतीक जैन, हेड ऑफ एडमिशन्स, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस, इंदौर, सुमन आचार्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, कमल गोयल, मार्केटिंग मैनेजर, पिंपरी चिंचवड यूनिवर्सिटी, पुणे रहे। यह आयोजन आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां छात्रों ने अपने करियर के लिए सही दिशा प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए संभावनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रूना खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: