आजमगढ़ : पिकअप की टक्कर से माँ की मौत, बेटा घायल

Youth India Times
By -
0
रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा

आजमगढ़। फूलपुर थाने के पास शुक्रवार की देर शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार फूलपुर के झकहां गांव निवासी 45 वर्षीय फूलमती की मौत हो गई। जबकि 20 वर्षीय पुत्र सोनू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाते हुए जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। झकहां गांव निवासी फूलमती देर शाम बाइक से दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित डीहपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर अपने पुत्र सोनू के साथ जा रहे थे। फूलपुर थाने के पास पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी और मां बेटा सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने फूलमती को मृत घोषित करते हुए। घायल सोनू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)