आजमगढ़। सावन माह में अठवरिया मन्दिर में श्री कृष्ण झूला कीर्तन बड़े धूम धाम से मना गया, जिसमे अग्रवाल समाज की सैकड़ों महिलाओं ने चढ़ बढ़ के हिस्सा लिया। कार्यकम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को फूलों से सजे झूले में बैठाया गया ऐसी छवि मानो स्वय कृष्ण आ कर झूला झूल रहे हो समाज की महिलाओं द्वारा भगवान को मीठे मीठे भजनों से भगवान को रिझाया कार्यकम समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि अग्रवाल, रिशा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल लिली, छाया, अरुणा, पल्लवी, रेखा, पूजा, बबिता आदि महिलाओं ने चढ़ बड़ के हिस्सा लिया। कार्यकम की जानकारी अठवरिया परिवार के ओम प्रकाश, अमृत अग्रवाल, श्याम प्रकाश ने सयुक्त रूप से दी।
आजमगढ़ : अठवरिया मन्दिर में बड़े धूम धाम से मनाया गया सावन कीर्तन
By -
Sunday, August 18, 2024
0
Tags: