गंभीर हाल में मेदांता में कराया गया भर्ती
आजमगढ़ । जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय मोड़ के समीप सड़क हादसे में शनिवार को तुलसीपुर निवासी व यूथ इंडिया टाइम्स के डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ घायल हो गए। गंभीर हाल में उनका लखनऊ स्थित मेदांता हास्पिटल में इलाज चल रहा है। फिलहाल वह कोमा में हैं। वे जहानागंज से करीब नौ बजे मातवरगंज स्थित अपने आवास के लिए निकले। रात में साढ़े नौ बजे के करीब राहगीरों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने काल किए गए नंबर पर फोन किया। उनकी पत्नी मीना सिंह ने फोन उठाया तो उन्हें घायल होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। चोट उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है और हाथ फ्रैक्चर हो गया है। एसओ जहानागंज केके गुप्ता ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से पूछताछ के साथ ही रास्ते में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगलवाने की बात कही है।