आजमगढ़ : शेर देखे जाने की सूचना से मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

आजमगढ़। सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें एक शेर दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा हरकपुरा का बताया जा रहा था। वन विभाग ने इस प्रकार के शेर के होने से इन्कार किया है। बरसात के मौसम में जब घाघरा बढ़ती है तो जंगली जानवर गांवों का रुख करते हैं। ऐसे में सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर एक शेर का दहाड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल करने वाले ने बताया कि शाम को सात बजे यह शेर महराजगंज थाना क्षेत्र के हरकपुरा गांव में देखा गया। जैसे ही यह सूचना वन विभाग के पास पहुंची, टीम मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में डीएफओ गंगा दत्त मिश्रा ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस प्रजाति का शेर गुजरात में पाया जाता है। इस प्रजाति के शेर के यहां आने का सवाल ही नहीं है। फिर भी हमारी ओर से एहतियात के तौर पर टीम भेजी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)